ट्रेडिंग कोई समोसा कचौडी नहीं है, कि मेहमान को दिखा के, प्लेट में परोस के खाने को दिया जायेगा.....
यह उस तरह है कि....
घर में घुसते समय दाल चावल पकने की खुशबू से वह अपनी प्लेट और चम्मच के साथ तैयार रहे....
अब यह अलग बात होगी कि उसे रोटी के साथ करेला की सब्जी पेश कर दी जाए ( unexpected ).....
एक बुद्धिमान, एक्सपेरिएंस ट्रेडर
तुरन्त अपनी प्लेट चम्मच किनारे करके हाथ से रोटी सब्जी खाना शुरू कर देगा....
लेकिन
बहुत से मझोले
और
बहुत से अड़ियल एक्सपेरिएंस ट्रेडर
रोटी को अपने चम्मच से ही तोड़ कर खाने की गलती करते हैं......
No comments:
Post a Comment