शेयर / कमॉडिटी बाज़ार में...
तकनिकी शिक्षा देना बहुत आसान है...
लेकिन सीखकर पैसा कमाना बहुत मुश्किल है...
जब हम ट्रेडिंग कर रहे होते है...
तब लालच को कंट्रोल करने की बहुत कोशिश करते है...
लालच और डर ही सबसे बड़े दुश्मन है जब हम ट्रेडिंग करते है...
इनको नियंत्रित कैसे करना है...
उसपे आपको काम करना चाहिए ना की बाजार की चाल को दोष देना चाहिए... !!
एक जांचा और परखा हुआ ट्रेडिंग सिस्टम...
लगातार एक धारा की तरह पैसो को बनाता रहता है...
आप अपने सिस्टम के साथ चलते रहिये....
जब Loss हो तब Loss Book कर लीजिये...
जब Profit हो तो Profit बुक कर लीजिये...
लेकिन
अपने दिमाग से Trades को कंही पर भी विराम नहीं देना है...
कुछ लोगो को लगता है...
अभी बहुत Profit हो रहा है तो बुक कर लेते है.....
लेकिन जैसे ही वो निकलते है तो Commodity / Index / Stock और ऊपर या निचे चला जाता है...
जहा और ज्यादा प्रॉफिट हो सकता था...
ऐसा ही Loss में होता है...
जब सिस्टम Loss दे रहा होता है तब वो Loss भी बुक कर लेते है...
और Trading छोड़ देते है...
जैसे ही उस ट्रेड से निकले वो Loss से कई गुना Profit दे चूका होता है...
लेकिन एक हक़ीक़त बताऊ...
आप कितने ही Trading System बनालो...
कुछ भी करलो...
जब तक आप में Loss को बुक करने की हिम्मत नहीं है...
या Profit को Carry forward करने का Patience नहीं है...
तब तक आप ट्रेडिंग में सफल नहीं होते...
जो इन चीजो पे काबू पा लेता है....
वो ही ट्रेडिंग में सफल हो पाता है...
और
सिस्टम के साथ ट्रेड करने वाले सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही है...
इस पुरे बाजार में सोचो वो कितना पैसा बनाते होंगे... ??
क्यूंकि....
पैसा खोने वाले 97 प्रतिशत है...
यानी 97 प्रतिशत लोगो का पैसा सिर्फ 3 प्रतिशत लोगो के पास जाता है... !!
लोगो को मार्केट में आना है...
पैसा भी बनाना है...
लेकिन डर लगता है...
डर के आगे जीत है... !!
लोगो की प्रॉब्लम क्या है पता है ?
आज लो तो कल शेयर निचे नहीं जाना चाहिए...
या साल भर में तो डबल होना चाहिए...
क्यों भाई...
दूसरे साल मरने वाले हो...
इतना ही जल्दी पैसा चाहिए तो रात दिन स्टीव जॉब की तरह मेहनत करो...
और
आज का दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन समझो तो यह ज्यादा फायदेमंद होगा... !!
Thank you
The Secret to Success :
Trust God, Work Hard, Help Others, Be Sincere.
With Thanks & Warm Regards.. !!
Lalit Jain
9004115858
"…Focus ComTrendz…"
http://stock-tips-india.blogspot.com/
No comments:
Post a Comment