नमस्कार दोस्तों...
सपने देखो और उनका पीछा करो
"अगर जींदगी मे... कुछ पाना हो तो... तरीके बदलो... ईरादे नही"
आज मैं अपने ट्रेडिंग के सिद्धांतो को आपके साथ बाँटने जा रहा हु और मुझे पूरी उम्मीद है की अगर कोई भी इन सिद्धांतो पर अमल करे तो उसे भी सफलता मिल सकती है
दोस्तों... ट्रेडिंग एक व्यापार है न की कोई जुआ और सट्टा...
मुझे बहुत दुःख होता है ये जब लोग मेरे काम को जुआ या सट्टा कहते है....
हर व्यापार की तरह इस व्यापार के भी नियम और कायदे होते है....
आप भी अपनी ट्रेडिंग के लिए नियमो का पालन कीजये...
अक्सर ऐसे किस्से सुनने मे आते हे कि फलां आदमी स्टॉक / कमोडिटी मार्केट में बर्बाद हो गया, किसी की गाड़ी बिक गयी किसी का मकान बिक गया, किस्से सुनकर बहुत हैरानी और बहुत दुःख होता है...
तो आखिर मैंने फैसला किया कि पता लगाया जाये कि इसके पीछे वजह क्या है ?
आखिर ऐसी स्थिति आती क्यों है ?
तो मुझे 5 ऐसी मुख्य वजहे मिली जिनकी वजह से लोगो को स्टॉक / कमोडिटी बाज़ार भारी नुक्सान उठाना पड़ता है....
मार्जिन का गलत इस्तेमाल
स्टॉप लॉस का प्रयोग न करना
नुक्सान को आवरेज करना
मार्केट को प्रिडिक्ट करना
मार्केट ट्रेन्ड के विपरीत चलना
कोई भी नाव समुन्दर से नहीं जीत सकती... अगर कोशिश करेगी तो डूब जाएगी
कोई भी पतंग हवा से नहीं लड़ सकती.... अगर लड़ेगी तो फट जाएगी
ठीक इसी तरह से....
कोई भी ट्रेडर मार्केट ट्रेंड के विपरीत चल कर पैसा कमा ही नहीं सकता....
अगर कोशिश करेगा तो बर्बाद हो जायेगा...
तो ये पांच मुख्य वजहे है जिनकी वजह से लोगो को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ता है...
ऐसी मेरी निजी राय है
No comments:
Post a Comment